फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

मोदी से कल मिलेंगे केजरीवाल, वेंकैया नायडू से आज की मुलाकात

INDIA-ELECTION-DELHIनई दिल्‍ली ; दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रतिद्वन्द्वी दलों को हाशिये पर डाल चुकी आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मनोनीत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उन्हें 14 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया, हमने प्रधानमंत्री से समय मांगा था, केजरीवाल कल सुबह साढ़े दस बजे उनसे मिलेंगे। वह प्रधानमंत्री को 14 फरवरी को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित भी करेंगे। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए संपन्न चुनावों में 67 सीटें अपने नाम कर आप ने एकतरफा जीत हासिल की है जिसके बाद प्रधानमंत्री ने इस शानदार विजय के लिए केजरीवाल को बधाई दी और राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए केंद्र से पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। बधाई के लिए मोदी को धन्यवाद देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जल्द ही उनसे मिलना चाहेंगे।

Related Articles

Back to top button