England ने उतारी वर्ल्ड चैम्पीयन वेस्ट इंडीज की खुमारी, बुरी तरह पीटा, 10 बल्लेबाज तो दहाई से पहले निपटे
मौजूदा विजेता वेस्टइंडीज (West Indies) से आईसीसी विश्व कप-2021 (ICC T20 World Cup-2021) में जिस तरह की शुरुआत की उम्मीद थी वह उसे पूरा नहीं कर पाई. दो बार की विजेता वेस्टइंडीज शनिवार को सुपर-12 के अपने पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रही और इंग्लैंड (England) ने उसे छह विकेट से हरा दिया. यह टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की वेस्टइंडीज पर पहली जीत है. इससे पहले ये दोनों टीमें पांच बार टी20 विश्वकप में आमने-सामने हुई थीं और पांचों बार विंडीज को जीत मिली थी. इस बार हालांकि कहानी बदल गई और ऐसी बदली की वेस्टइंडीज के फैंस बुरी तरह से निराश होंगे. इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजी क्रम को 14.2 ओवरों में महज 55 रनों पर ढेर कर दिया. इस आसान से लक्ष्य को वनडे प्रारूप की विश्व विजेता इंग्लैंड ने 8.2 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. वेस्टंडीज द्वारा बनाया गया स्कोर टी20 विश्वकप का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है.
इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. उन्होंने 2.2 ओवरों में सिर्फ दो रन दिए और चार विकेट लेने में सफल रहे. इंग्लैंड की जेसन रॉय और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की. चौथे ओवर की पहली गेंद पर रवि रामपॉल ने जेसन को क्रिस गेल के हाथों कैच करा विंडीज को पहली सफलता दिलाई. जेसन ने 10 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 11 रन बनाए. उनकी जगह आए जॉनी बेयरस्टो 30 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने नौ रन बनाए. बेयरस्टो की पारी में दो चौके शामिल रहे. मोईन अली रन लेने की गफलत में रन आउट हो गए और तीन रन बनाकर 36 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए. अली का विकेट अकील होसैन ने लिया. इन्हीं हुसैन ने एक और बेहतरीन कैच से लियाम लिविंगस्टोन की पारी का अंत किया. बटलर ने फिर कप्तान ऑयन मॉर्गन के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. बटलर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 22 गेंदों पर तीन चौके मारे. कप्तान सात रन बनाकर नाबाद रहे.
वेस्टइंडीज को दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर भी झटका लग गया. एविन लुइस (6) ने क्रिस वोक्स की गेंद पर मोइन अली को कैच थमा दिया. अगले ओवर में लैंडल सिमंस (3) भी पवेलियन लौट लिए. उन्हें मोईन अली ने अपना शिकार बनाया. शिमरॉन हेटमायेर ने भी बड़ा शॉट मारने के प्रयास में मॉर्गन को दे बैठे. उन्हों नौ रन बनाए. क्रिस गेल का तूफान भी शांत रही है. चार साल बाद वापसी कर रहे टिमाल मिल्स ने गेल की पारी का अंत किया. वह 13 रन बनाने में किसी तरह सफल रहे. वह टीम के सर्वोच्च स्कोर भी रहे.
हाल ही में आईपीएल-2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत का अहम हिस्सा रहे ड्वेयान ब्रावो सिर्फ पांच रन ही बना सके. उन्हें क्रिस जॉर्डन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया. निकलोस पूरन को मिल्स ने अपना दूसरा शिकार बनाया. आंद्रे रसेल तो खाता तक नहीं खोल पाए और रशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए. कप्तान कायरन पोलार्ड भी गैरजिम्मेदारना शॉट खेल पवेलियन लौट लिए. उन्हें भी आदिल ने आउट किया. पोलार्ड छह रन ही बना सके. ओबेड मैक्कॉय को आदिल ने खाता तक नहीं खोलने दिया. आदिल ने ही रवि रामपॉल को आउट कर विंडीज की पारी सस्ते में समेट दी. आदिल के अलावा मोईन अली और टिमाल मिल्स ने दो-दो सफलताएं अर्जित कीं. क्रिस जॉर्डन और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया.