मिचेल स्टार्क की फिटनेस बनी ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द
नई दिल्ली: 28 अक्टूबर को टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले अहम मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया खेमे के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पूरी तरह से फिट नजर नहीं आ रहे हैं और उनको ट्रेनिंग के दौरान चोटिल पैर के साथ लंगड़ाते हुए देखा गया है। स्टार्क का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार रहा था और उन्होंने दो विकेट भी अपने नाम किए थे। श्रीलंका के खिलाफ उनका खेल मुश्किल नजर आ रहा है।
स्टार्क को आईसीसी अकैडमी में ट्रेनिंग के दौरान लंगड़ाते हुए देखा गया और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में उनका खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट से लगभग छह महीने का ब्रेक लिया था और आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए दुबई पहुंचने से पहले वह बामुश्किल कोई मैच खेले। स्टार्क ने अपनी जोड़ीदार एलिसा हीली के साथ क्वीन्सलैंड में आस्ट्रेलिया की महिला टीम के साथ ट्रेनिंग की। स्टार्क ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पैल में 32 रन देकर एडम मार्करम और एनरिज नॉर्टजे का विकेट हासिल किया था।