स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियन ओपन : दो कोरोना पॉजिटिव सहित 24 प्लेयर आइसोलेशन में

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियन ओपन की आगामी 8 फरवरी से शुरुआत होने जा रही है. इसी बीच ये खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिये लॉस  एंजेलिस से प्लेयर्स, कोचों और अधिकारियों को लेकर पहुंची चार्टर्ड फ्लाइट में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले है. इनमे हवाई चालक दल का एक मेंबर और एक यात्री है जो प्लेयर नहीं है.

इसके बावजूद इस उड़ान में मौजूद सारे यात्री 14 दिन होटल के कमरों से बाहर नहीं जा पाएँगे और प्रैक्टिस भी नहीं कर सकेंगे. इस बारे में विक्टोरिया प्रांत के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बोला कि हवाई चालक दल का एक मेंबर और ऑस्ट्रेलियन ओपन का प्रतिभागी (जो प्लेयर नहीं है) कोरोना जांच में पॉजिटिव निकले हैं और बाकी सभी 66 सहयात्रियों को करीबी संपर्क में माना जा रहा है. ये अब आइसोलेशन छोड़कर प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे.

ऑस्ट्रेलियन ओपन के टूर्नामेंट निदेशक क्रेग टिले ने एक बयान में बोला कि, उड़ान में मौजूद 24 प्लेयर 14 दिन तक होटल के अपने कमरे में रहेंगे जब तक उनकी कोरोना नेगेटिव नहीं आती. दूसरी ओर बाकी सभी चालक दल के मेंबर की रिपोर्ट निगेटिव निकली है और अपने अपने शहर बिना यात्रियों के जाने की मंजूरी मिली है. इस उड़ान में दो बार की विजेता विक्टोरिया अजारेंका शामिलऔर केइ निशिकोरि थे.

वैसे ऑस्ट्रेलियन ओपन आठ फरवरी से शुरू होगा जो कोरोना की वजह से तीन सप्ताह की देरी से खेला जाएगा. मेलबर्न के ‘हेराल्ड सन’ अखबार के मुताबिक, सभी प्लेयर्स और अधिकारियों को ईमेल भेजा गया है कि उन्हें अपने होटल के कमरों में रहना होगा. इसके मायने हैं कि वे प्रैक्टिस के लिए नहीं निकल पाएंगे और हर प्लेयर को कमरे में व्यायाम के लिए रखी गयी बाइक पर वर्जिश करनी होगी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button