सीएम योगी का मुरादाबाद दौरा आज, पासिंग आउट परेड में सलामी लेंगे और 1008 गरीब परिवारों को सौंपेंगे मकान की चाबी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज मुरादाबाद (Moradabad) के दौरे पर रहेंगे. वह सुबह लखनऊ से राजकीय विमान में मुंडापांडे एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी सवा तीन बजे पुलिस अकादमी पहुंचेंगे और 2017 बैच 72 नए डिप्टी एसपी की पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि के रूप में सलामी लेंगे. इससे साथ ही सीएम योगी आज पुलिस लाइंस में आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के 1008 लाभार्थियों को मकान की चाबी सौंपेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मुरादाबाद का एक दिवसीय दौरा है. वह आज पुलिस लाइंस में करीब ढाई घंटे रहेंगे और डॉ बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी में होने वाली पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबि सीएम योगी सुबह लखनऊ से राजकीय विमान में मुंडापांडे एयरपोर्ट पर उतरेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे और वहां से वह कार से कड़ी सुरक्षा के तहत सवा तीन बजे पुलिस अकादमी पहुंचेंगे. यहां पर वह 2017 बैच के 72 नए डिप्टी एसपी की पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि के रूप में सलामी लेंगे. संस्थान के कोच निदेशक और एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि इस बैच में 18 महिला डिप्टी एसपी भी शामिल हैं.
सुकन्या शर्मा को मिलेगा बेस्ट महिला कमांडेंट का प्रमाण पत्र
जानकारी के मुताबिक 72 डिप्टी एसपी के बैच में 18 महिला अफसर भी शामिल हैं और इसमें सीएम योगी बेस्ट महिला डिप्टी एसपी सुकन्या शर्मा पास आउट और आउटडोर पेपर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विवेक जावला को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही सीए इस परेड के प्रथम परेड कमांडर का खिताब जीतने वाले रवि खोखर, सेकेंड कमांडर सुकन्या शर्मा और तीसरे कमांडर हर्ष पांडे को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे. सीएम योगी पुलिस अकादमी में करीब एक घंटा रहेंगे और इस दौरान यहां पर जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.
10 लाभार्थियों को सीएम योगी सौंपेंगे मकान की चाबी
सीएम योगी अपने पुलिस लाइंस के कार्यक्रम के अलावा मुरादाबाद विकास प्राधिकरण यानी एमडीए की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह एमडीए द्वारा तैयार 1008 प्रधानमंत्री आवास की चाबी 10 लाभार्थियों को सौंपेंगे. वहीं सीएम योगी के मुरादाबाद दौरे के दौरान राज्य के सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह भी उसके साथ रहेंगे.