राज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने मप्र के स्थापना दिवस पर दी बधाई, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

भोपाल: आज एक नवम्बर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के नागरिकों को हार्दिक बधाई दी है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थापना दिवस की बधाई देने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया है कि- “मध्य प्रदेश के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि प्राकृतिक संसाधन और कला-संस्कृति से समृद्ध यह प्रदेश यूं ही निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि “- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए प्रदेश की 8 करोड़ जनता की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आपके मार्गदर्शन में हमने कई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया और निरंतर किसानों, युवाओं, महिलाओं एवं हर वर्ग की उन्नति के लिए प्रयत्नशील हैं।”

मुख्यमंत्री चौहान ने भी प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि – ” मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की सभी भाइयों-बहनों व भांजे-भांजियों को हार्दिक बधाई। हमारा प्राणों से प्यारा प्रदेश विकास पथ पर तीव्रतम गति से गतिमान हो, हम सब मिलकर प्रदेश की प्रगति और उन्नति में योगदान दें। आइये, नवनिर्माण में जुट जायें।”

Related Articles

Back to top button