देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 05 नवंबर को केदारनाथ दौरे से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सोमवार शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पार्टी हाईकमान के साथ मीटिंग में कुछ अहम मुद्दों पर इन दोनों नेताओं की बात हो सकती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ गए धामी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सोमवार देर शाम हाईलेवल मीटिंग होगी। सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष कौशिक के नई दिल्ली जाने की सूचना पर मुहर लगाने के बाद प्रदेश महासचिव कुलदीप कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं की सोमवार रात पार्टी हाईकमान से मीटिंग होगी। दोनों नेताओं के नई दिल्ली दौरे पर ज्यादा कुछ बोलने से बचते हुए कुमार ने कहा पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले और आगामी विधानसभा चुनाव-2022 की रणनीति बनाने पर विचार किया जाएगा।
सीएम धामी और कौशिक के दिल्ली दौरे को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और कौशिक को तीर्थ-पुरोहितों द्वारा सोमवार को केदारनाथ धाम में विरोध के साथ भी जोड़ा जा रहा है। देवस्थानम बोर्ड की निरस्ती की मांग को पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे तीर्थ-पुरोहितों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सहित सहित दोनों नेताओं का जमकर विरोध किया था। भाजपा के एक नेता ने भी इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान को पीएम मोदी के पांच नवंबर के केदारनाथ दौरे से पहले देवस्थानम बोर्ड पर जल्द ही कोई फैसला लेना पड़ेगा। जबकि, प्रदेश महासचिव कुलदीप कुमार ने कहा कि हमारे नेताओं ने लोकल सहित तीर्थ-पुरोहितों को आश्वासन भी दिया है कि देवस्थानम बोर्ड पर जल्द ही कोई सकारात्मक फैसला ले लिया जाएगा। पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने भी प्लान बनया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी के दौरे के दिन प्रदेशभर के 12 शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा पार्टी को सालों से चली आ रही पंरपरा को तोड़ने का दंश तो झेलना ही पड़ेगा। आरोप लगाया कि भाजपा सकरार ने देवस्थानम बोर्ड का गठन कर रुपयों को हथियाने का प्लान बनाकर तीर्थ-पुरोहितों के अधिकारों पर प्रहार किया है। कहा कि कांग्रेस तीर्थ-पुरोहतों के आदोलन में उनके साथ खड़ी है।