मिचेल मार्श ने ड्रेसिंग रूम में तोड़ा अपना हाथ और अब ऑस्ट्रेलिया को बनाया टी20 वर्ल्ड चैंपियन
T20 World Cup 2021 के Final पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा कर लिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे हासिल करने में कंगारुओं को जरा भी दिक्कत नहीं हुई. ऑस्ट्रेलिया की जीत में वॉर्नर ने अर्धशतक और हेजलवुड ने 3 विकेट लिए लेकिन इस जीत के बड़े हीरो साबित हुए मिचेल मार्श. इस बल्लेबाज ने नंबर 3 पर उतरकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से जीत दिलाई.
मिचेल मार्श ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 4 छक्के और 6 चौके लगाए और साथ ही वॉर्नर के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़कर न्यूजीलैंड की हार तय कर दी. अकसर चोट के चलते टीम से बाहर रहने वाले मिचेल मार्श के सेलेक्शन पर कई सवाल उठे थे. लेकिन इस बल्लेबाज पर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया और नतीजा सबके सामने है.
मिचेल मार्श ने तोड़ा था अपना हाथ
मिचेल मार्श अपने छोटे से करियर में कई चोटों का शिकार हुए हैं लेकिन ये ऑलराउंडर उस वक्त सुर्खियों में आया था जब इन्होंने खुद को चोटिल कर लिया था. मिचेल मार्श साल 2019 में शेफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे थे. तस्मानिया के खिलाफ मुकाबले में मिचेल मार्श ने शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन वो इसके तुरंत बाद आउट हो गए. मिचेल मार्श को खुद पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने पवेलियन में जाकर दीवार पर जोरदार मुक्का मारा. मार्श ने दीवार पर इतनी तेज प्रहार किया कि उनके हाथ की हड्डी ही टूट गई. मार्श को इसका बहुत नुकसान हुआ क्योंकि उस वक्त एशेज सीरीज चल रही थी और आखिरी टेस्ट के लिए उनकी ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी होने वाली थी.
मिचेल मार्श के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बदली रणनीति
बता दें मिचेल मार्श टी20 क्रिकेट में पहले नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करते थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस खिलाड़ी के टैलेंट को देखते हुए अपनी रणनीति और मार्श के रोल में बदलाव किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मार्श को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारना शुरू किया. मार्श ने भी टी20 क्रिकेट के लिए स्पेशल ट्रेनिंग की. मार्श ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो नेट्स पर सिर्फ छक्के लगाने की प्रैक्टिस करते हैं. इसका फायदा मार्श को हुआ.
मार्श की फॉर्म 9 जुलाई 2021 को वेस्टइंडीज दौरे पर आई. जब इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3 ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोके. मार्श का बल्ला बांग्लादेश की मुश्किल पिच पर भी नहीं थमा. स्पिन फ्रेंडली विकेटों पर मार्श ने 3 टी20 में 45, 45 और 51 का स्कोर बनाया. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मार्श ने 5 पारियों में 61.66 की औसत से 185 रन बना डाले. मार्श के बल्ले से सबसे बेहतरीन पारी फाइनल में ही निकली और ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा.