राज्यराष्ट्रीय

श्रीनगर में पुलिस दल पर आतंकवादियों के हमले में पुलिसकर्मी घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के पुराने इलाके नवाकदल के जमालता में रविवार शाम पुलिस दल पर आतंकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस बीच केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस ने इलाके में संदिग्ध समूहों घरों की घेराबंदी की और तलाशी ली।

उन्होंने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस दल ने पुराने श्रीनगर के जमालता इलाके में एक संदिग्ध ठिकाने पर छापा मारा। ठिकाने के अंदर छिपे आतंकवादियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

घायल पुलिसकर्मी की पहचान पुलिस अधीक्षक के कार्मिक सुरक्षा गार्ड (पीएसओ) एवं सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद मकबूल (37) के रूप में हुई है। उनकी गर्दन पर चोट आयी है। पुलिस ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध ठिकाने पर छापा मारा था। दोनों ओर से गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button