राज्य
मातम में तबदील हुई शादी की खुशियां, सड़क किनारे खड़े बारातियों को ट्रेलर ने कुचला- 5 लोगों की मौेके मौत
नई दिल्ली: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। यहां रविवार को एक शादी के दौरान सड़क किनारे खड़े बारातियों पर एक बेकाबू ट्रेलर जा चढ़ा। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दर्जनों घायल हो गए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना के दौरान जहां ट्रेलर कई लोगों की जिंदगी लील गया। वहीं उसके साथ ही एक कार को भी अपने चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस कार में अभी चार लोग फंसे हैं। मृतकों के शव देवली के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखे गए हैं।