उत्तरकाशी : जिलाधिकारी मयुर दीक्षित ने जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ली । जिलाधिकारी ने एमएसएमई नीति-2015 के अर्न्तगत बैंको को प्रेषित ऋण आवेदन के मामलों एंव प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की प्रगति समीक्षा करने के साथ मिनी औद्योगिक आस्थान सैणी डुण्डा में भूखण्डों के आवंटन को लेकर तथा एकल खिड़की व्यवस्था के अंर्न्तगत उद्यम स्थापना के प्रस्तावों पर सैद्वान्तिक सहमति के कार्यों पर संबंधित अधिकारियों को अवश्य दिशा- निर्देश दिए l
एमएसएमई नीति-2015 के अंर्न्तगत ब्याज उपादान/विद्युत उपादान के नये दावे समिति के सम्मुख विचारार्थ स्वीकृति के मामलों पर भी चर्चा की गई । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, लीड बैंक ललित प्रसाद सेमवाल, महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र उत्तम कुमार तिवारी सहित पी.एन.बी बैंक,एसआईबी, यूको बैंक मैनेजर उपस्थित थे।