राज्य

1 करोड़ रुपए में बनेगी हार्दिक पटेल पर फिल्म ‘Power Of Patidar’

1_1457595830दस्तक टाइम्स एजेंसी / सूरत। गुजरात में हुआ पाटीदार आंदोलन तो आपको याद ही होगा। 2015 में ये सुर्खियों में रहा। पाटीदारों के इस शक्ति प्रदर्शन को जल्द ही परदे पर लाया जाएगा। ‘पावर ऑफ पाटीदार’ शीर्षक से गुजराती फिल्म बन रही है। मार्च-अप्रैल में इसे रिलीज करने की योजना है। फिल्म में हार्दिक का रोल संजय देव कर रहे हैं।
फिल्म का बजट करीब एक करोड़ रुपए…
 
इस फिल्म का बजट करीब एक करोड़ रुपए रखा गया है। फिल्म का निर्देशन महेश पटेल कर रहे हैं। जिन्होंने हाल ही में हिंदी फिल्म ‘सात दिन’ बनाई है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, विसनगर, मेहसाणा में होगी। आगामी 15 दिनों में शूटिंग शुरू हो जाएगी
 प्रोड्यूसर दीपक सोनी बताते हैं कि हमने पूरे आंदोलन और इसकी मजबूती को देखा है, राज्य सरकार और सरकारी महकमे को हिलाकर रख दिया था पाटीदार आंदोलन ने। इसलिए इस पर फिल्म बनाने का फैसला लिया। वे बताते हैं कि फिल्म बनाने के लिए पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) से हमने सहमति तो ले ही ली थी। जल्द ही राज्य सरकार और पुलिस से भी ले लेंगे। वहीं इस फिल्म के पोस्टर अब दिखने लगे हैं। जिसमें स्लोगन दिए गए हैं- ‘भीख नहीं हक मांगू छूं, पाटीदार छु, तकलीफ तो रहेवानी’ (भीख नहीं अपना हक मांग रहा हूं, पाटीदार हूं, तकलीफ तो रहेगी)।
 
फिल्म का रजिस्ट्रेशन वेस्टर्न इंडियन प्रोड्यूसर एसोसिएशन में करवाया गया है। केसर भवानी फिल्म के बैनर तले ये फिल्म बनाई जा रही है। डायरेक्टर महेश पटेल ने बताया कि ‘देश-दुनिया के कई आंदोलनों पर फिल्में बनीं। इनमें से कई ने तो अमिट छाप छोड़ी। इस आंदोलन की, खासकर हार्दिक की हर जगह चर्चा हुई, मीडिया में भी ये सुर्खियों में रहा इसलिए लोग फिल्म भी पसंद करेंगे। वैसे भी फिल्में समाज का आईना होती हैं और जो सवाल उठते हैं उन्हें फिल्मों में जगह मिलनी ही चाहिए।
 
कौन करेगा किसका रोल ?
देवेंद्र पंडित- हार्दिक के पिता
संजय देव- हार्दिक पटेल
छाया शुक्ल- हार्दिक की मां
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना-संजय पटेल
अहमदाबाद कलेक्टर- पार्थ सोनी
हार्दिक का दोस्त- रवि पटेल

Related Articles

Back to top button