अधिक मोटापे से होते है 6 खतरनाक रोग, एक क्लिक में समझिये कैसे बिगड़ती है आपकी सेहत
मोटापा बहुत से रोग जैसे हृदय रोग, मधुमेह, निद्रा कालीन श्वास समस्या, कई प्रकार के कैंसर कारण है। इसके प्रमुख कारण अत्यधिक कैलोरी वाले खाद्य पदार्थों का सेवन, शारीरिक गतिविधियों का अभाव, आनुवांशिकी का मिश्रण हो सकता है। आपको बता दे की मोटापा एक मेडिकल कंडीशन है, जिसमें शरीर पर वसा की परतें इतनी मात्रा में जम जाती हैं कि ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो जाती हैं। आज दुनिया की कम-से-कम 20 प्रतिशत आबादी मोटापे से ग्रस्त है।
आइये जानते है मोटापे से होने वाले रोग के बारे में।
मोटापे से लकवा और ह्रदय रोग
जन्मजात हृदय रोग, जन्म के समय हृदय की संरचना की खराबी के कारण होती है। जन्मजात हृदय की खराबियां हृदय में जाने वाले रक्त के सामान्य प्रवाह को बदल देती हैं। जन्मजात हृदय की खराबियों के कई प्रकार होते हैं जिसमें मामूली से गंभीर प्रकार तक की बीमारियां शामिल हैं। वही लकवा या पक्षाघात एक वायु रोग है, जिसके प्रभाव से संबंधित अंग की शारीरिक प्रतिक्रियाएं, बोलने और महसूस करने की क्षमता खत्म हो जाती हैं।
मोटापे से मधुमेह
डायबिटीज मेलेटस जिसे सामान्यतः मधुमेह कहा जाता है, चयापचय संबंधी बीमारियों का एक समूह है जिसमें लंबे समय तक उच्च रक्त शर्करा का स्तर मधुमेह के लक्षणों में मोटापा को विशेष मन गया है।
मोटापे से कमर दर्द
मोटापा कमर दर्द का कारण बन सकता है। शरीर के मध्य भाग में अतिरिक्त भार होना पेल्विस को आगे की ओर खींचता है और कमर के निचले हिस्से पर दबाव डालता है। इस अतिरिक्त भार को संभालने के लिए कमर आगे की ओर झुक जाती है। इसलिये हमेशा अपना वजन नियंत्रित कर के रखें।
मोटापे से निद्रा रोग
मोटापा से निद्रा रोग यानि नार्कलेप्सी एक तंत्रिका संबंधी विकार है जो सोने और जगने को नियंत्रित करने वाले, दिमागी हिस्से को प्रभावित करता है. इस रोग से पीड़ित लोग दिन में अत्यधिक नींद का अनुभव करते हैं।
मोटापे से कैंसर
कैंसर शरीर की कोशिका अथवा कोशिकाओं के समूह की असामान्य एवं अव्यवस्थित वृद्धि हैं, जो एक गाँठ अथवा ट्यूमर का रूप ले लेती हैं। सभी असामान्य वृद्धि कैंसर नहीं होती। कैंसरयुक्त गाँठ को मेलिग्नेंट गाँठ तथा कैंसर रहित गाँठ कहते है।
मोटापे से रक्तचाप
रक्तवाहिनियों में बहते रक्त द्वारा वाहिनियों की दीवारों पर द्वारा डाले गये दबाव को कहते हैं। धमनियां वह नलिका है जो पंप करने वाले हृदय से रक्त को शरीर के सभी ऊतकों और इंद्रियों तक ले जाते हैं। इसका प्रमुख कारण मोटापा ही बताया गया है।
FacebookWhatsAppTwitterCopy LinkEmailShare