स्पोर्ट्स

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक बोले- विश्व कप में टॉस से पहले ही डरे हुए थे भारतीय खिलाड़ी

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत(India) के खिलाफ पिछले महीने खेले गए टी-20 विश्व कप(T20 World Cup) के सुपर-12 मुकाबले(Super-12) में जबरदस्त जीत दर्ज(winner) की थी. पाकिस्तान (Pakistan) ने पहली बार किसी भी विश्व कप(World Cup) के मुकाबले में भारत(India) को मात दी थी. 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर पाक टीम(Pakistan Team) ने भारतीय टीम (Indian Team) के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को भी धाराशाई कर दिया था.
इस जीत के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Former Pakistan captain Inzamam-ul-Haq) का बयान सामने आया है. इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से काफी पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी डरे हुए नजर आ रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इन दोनों मैचों में हार से भारतीय टीम सुपर-12 राउंड से ही बाहर हो गई थी.

इंजमाम उल हक ने कहा कि अगर आप दोनों टीमों के कप्तानों की टॉस के समय बॉडी लैंग्वेज की तुलना करें तो बाबर आजम के मुकाबले में विराट कोहली काफी डरे और दबाव में नजर आ रहे थे. पाकिस्तान टीम की बॉडी लैंग्वेज भारतीय टीम की तुलना में काफी अच्छी थी. रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट जल्दी मिल जाने से भारतीय टीम और दबाव में चली गई.
इंजमाम ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि टीम इंडिया से कभी भी आप ऐसी क्रिकेट की उम्मीद नहीं करते हैं लेकिन टी-20 विश्व कप के मुकाबलों में वो दबाव में नजर आए थे.
बता दें कि इस मैच को पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता था. पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाजों ने बड़ी आराम से भारत के दिए 152 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गई थी.

Related Articles

Back to top button