ग्रेग स्टीवर्ट की हैट्रिक ने ढहा दी ओड़िसा की चुनौती
वास्को: स्कॉटिश स्ट्राइकर ग्रेग स्टीवर्ट की हैट्रिक की मदद से जमशेदपुर एफसी ने मंगलवार को बड़ी जीत हासिल की। वास्को स्थित तिलक मैदान स्टेडियम पर खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने ओड़िसा एफसी को 4–0 से रौंद डाला।
इस जीत से जमशेदपुर एफसी चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। स्कॉटिश कोच ओवेन कोयले की देखरेख में उतरे जमशेदपुर एफसी के छह मैचों में तीन जीत और दो ड्रा से 11 अंक हो गए हैं। वहीं, ओड़िसा एफसी अपनी दूसरी हार के कारण दसरे स्थान से चौथे स्थान पर लुढ़क गई है और वह पांच मैचों में तीन जीत से नौ अंक ले चुकी है।
जमशेदपुर की शुरुआत तूफानी रही, जिसमें तिलक मैदान पर मौजूद हल्की सी धुंध छंटने के बाद ओड़िसा की चुनौती पूरी तरह से धराशायी हो गई। पहले हाफ में उसके खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ चार गोल ठोक डाले। शुरुआती चार मिनटों के अंदर दो गोल के बाद 21वें मिनट तक तीसरा और चौथा गोल 35वें मिनट में चौथा गोल भी हो गया। उसके लिए कप्तान पीटर हार्टली ने पहला और ग्रेग स्टीवर्ट ने अगले तीन गोल कर डाले। दूसरे हाफ में कोई भी गोल नहीं हुआ।
मैच का पहला गोल तीसरे मिनट में मिली एक कॉर्नर किक पर आया, जब स्टीवर्ट ने दाहिने छोर से एक इनस्विंगिंग किक लगाई, जिस पर इंग्लिश डिफेंडर हार्टली ने अपने मार्कर विनीत राय से ऊंचा उछलते हुए सेकेंड पोस्ट की ओर हैडर लगाकर गोलकर दिया। इस शुरुआती गोल से जमशेदपुर 1-0 से आगे हो गई।
अभी शुरुआती झटके से ओड़िसा एफसी के खिलाड़ी उबरे नहीं थे कि अगले ही मिनट में स्कॉटिश स्ट्राइकर ग्रेग ने अपना पहला और जमशेदपुर के लिए दूसरा गोल किया। पेनल्टी बॉक्स के बाहर गेंद मिलने के बाद ग्रेग ने गेंद पर शानदार नियंत्रण दिखाते हुए अपने साथ लगे ओड़िसा के डिफेंडरों को छकाते हुए राइट फुट से करारा शॉट लगाकर स्कोर 2-0 कर दिया।
कुछ समय की शांति के बाद ग्रेग स्टीवर्ट ने 21वें मिनट में अपना दूसरा और मैच का तीसरा गोल कर डाला। इस बार वह तीन डिफेंसिव मिडफील्डर को छकाने के बाद गेंद लेकर आगे बढ़ रहे थे कि विनीत राय ने उनके खिलाफ फाउल कर दिया और जमशेदपुर को फ्री-किक मिली। उनकी लेफ्ट फुट से ली गई फ्री-किक ने ओड़िसा एफसी की डिफेंसिव दीवार को ढहाने के बाद गेंद को गोलपोस्ट के अंदर डाल दिया और गोलकीपर कमलजीत सिंह अपने दाहिने डाइव लगाने के बावजूद गेंद तक नहीं पहुंच सके। स्कोर 3-0 हो गया।
35वें मिनट में स्टीवर्ट ने तीसरा गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की और स्कॉटिश कोच ओवेल की टीम 4-0 की मजबूत बढ़त ले चुकी थी। यह हीरो आईएसएल 2021-22 सीजन की पहली हैट्रिक है। ब्राजीली मिडफील्डर एलेक्सांद्रे लीमा से हाफ लाइन के करीब से पास मिलने के बाद स्टीवर्ट गेंद लेकर तेजी से आगे बढ़े और बॉक्स के अंदर घुस कर गेंद को गोलपोस्ट की ओर किक कर दी। इस दौरान साथ में लगे ओड़िसा के चारों डिफेंडरों ने उन्हें ब्लॉक करने का प्रयास तक नहीं किया।