राज्य

दिल्ली में आज से खोल दिए जाएंगे स्कूल

नई दिल्ली: दिल्‍ली सरकार ने आज शनिवार से 5वीं क्‍लास से ऊपर के सभी स्‍कूल खोलने का फैसला किया है। इसके ठीक पहले कमीशन फॉर एयर क्‍वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने छठी क्‍लास से सभी स्‍कूल तत्‍काल प्रभाव से खोलने की इजाजत दी थी। इसके साथ ही CAQM ने 27 दिसंबर से 5वीं तक के स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। आपकी क्या राय है क्या दिल्ली के अलावा एनसीआर के स्कूल भी खुलने चाहिए? अपनी राय आप एनबीटी पोल के जरिए दे सकते हैंं।

दिल्ली में प्रदूषण के कारण राज्य सरकार ने स्कूल को बंद करने का फैसला किया था। पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण में तो कमी आई थी लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामले टेंशन दे रहे थे।

आयोग को बड़ी संख्या में अनुरोध मिले थे। इसमें स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को तत्काल प्रभाव से खोलने की अनिवार्य आवश्यकता का तर्क दिया गया था। स्कूलों को फिर से खोलने के लिए जो मुख्य तर्क दिए गए, उनमें शामिल हैं:

(i) बच्चे लगभग दो वर्षों से स्कूल से बाहर हैं, जिससे बच्चों में कुंठा पैदा हो रही है, जिससे उनकी पढ़ाई पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है;
(ii) कनेक्टिविटी इश्‍यू के कारण बड़ी संख्या में छात्र ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं;
(iii) शैक्षणिक कार्यक्रम के अनुसार स्कूलों को सालाना लगभग 220 दिनों के लिए बच्चों को शिक्षा प्रदान करना आवश्यक है;

(iv) स्कूल नहीं खुलने से बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ भावनात्मक विकास में बाधा आ रही है;
(v) सीखना किताबों से बहुत आगे है और बच्चे का समग्र विकास केवल शारीरिक शिक्षा से ही हो सकता है;
(vi) छात्र और अभिभावक स्कूलों को फिर से खोलने के लिए स्कूल अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं;

इन बातों को ध्यान में रखते हुए और दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में सुधार के मद्देनजर आयोग ने अपने निर्देश संख्या 50 के माध्यम से एनसीआर और जीएनसीटीडी की राज्य सरकारों को दोबारा अनुमति देने का निर्देश दिया।

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने भी एयर क्‍वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से जल्द से जल्द स्कूल खोलने की मांग की थी। DCPCR के चेयरमैन अनुराग कुंडू ने एयर क्‍वालिटी मैनेजमेंट कमीशन के चीफ डॉ एम. एम. कुट्टी को इस बाबत पत्र लिखा था।

Related Articles

Back to top button