स्पोर्ट्स

19 रन पर आधी टीम को कराया सरेंडर, 19 गेंद पहले टीम के पॉकेट में डाला मैच, न्यूजीलैंड के 34 साल के गेंदबाज का कहर

कौन कहता है T20 जवानों का खेल है. कौन कहता है फटाफट क्रिकेट में उम्रदराजों का जादू नहीं चलता. जो ऐसा कहते हैं, जो ऐसा सोचते हैं, उन्हें न्यूजीलैंड की सरजमीं पर खेला ये मैच देखना चाहिए, जिसमें 34 साल के एक गेंदबाज ने कहर बरपाया है. सिर्फ 19 रन पर आधी टीम के पांव उखाड़े हैं और ऐसा करते हुए 19 गेंद पहले ही टीम की झोली में जीत डालने का काम किया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं दाएं हाथ के गेंदबाज सेठ रांस की, जिन्होंने सुपर स्मैश लीग में अपने कहर से हलचल पैदा की है.

मुकाबला सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और ओटागो के बीच खेला जा रहा था. इस मुकाबले में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की टीम ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रन बनाए. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से ग्रेग हे ने सबसे ज्यादा 55 गेंदों पर 76 रन बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर डेन क्लीवर ने 45 रन और कप्तान टॉम ब्रुस ने 15 गेंदों पर 26 रन की नाबाद पारी खेली.

16.5 ओवरों में ही ढेर हुई टीम
अब ओटागो के सामने जीत के लिए 181 रन बनाने का लक्ष्य था. लेकिन, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के गेंदबाज सेठ रांस ने ना तो शुरुआत अच्छी रहने दी, ना ही कोई पार्टनरशिप पनपने दी और ना ही अंजाम अच्छा होने दिया. नतीजा ये हुआ कि ओटागो की टीम के लिए पूरे 20 ओवर खेल पाना भी मुश्किल हो गया. पूरी टीम सिर्फ 16.5 ओवरों में ही ढेर हो गई और 19 गेंद पहले ही 58 रन से मुकाबला हार गई. ओटागो की टीम ने ऑलआउट होकर 127 रन बनाए.

3.5 ओवर, 19 रन, 5 विकेट
मुकाबले में ओटागो का बुरा हाल करने में सेठ रांस का बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने 3.5 ओवर में 19 रन देकर 5 बल्लेबाजों का शिकार अकेले किया. इन 5 विकेटों में 4 विकेट ओटागो के टॉप ऑर्डर के रहे. ओटागो को जल्दी समेटने में रांस को अपने कप्तान टॉम ब्रुस की भी भरपूर मदद मिली, जिन्होंने मैच में 2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए.

Related Articles

Back to top button