![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/12/8614Terrorists_are_not_deterring_from_nefarious_antics_grenade_attack_on_CRPF_jawans_for_the_second_time_in_24_hours-1.jpg)
नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाक, 24 घंटे में दूसरी बार CRPF जवानों पर किया Grenade Attack
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे है। अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने सोमवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने दोपहर बिजबेहरा स्थित सीआरपीएफ बंकर को निशाना बनाकर यह ग्रेनेड फेंका और यह निशाना चूक जाने के कारण सड़क के दूसरी तरफ जाकर फट गया। इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूरे क्षेत्र को घेरकर सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया है।
बता दें, पिछले 24 घंटों में ये दूसरी बार है जब आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। इससे पहले रविवार शाम को आतंकियों ने पुलवामा में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड अटैक किया था। पुलवामा स्थित पोस्ट ऑफिस के पास पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला हुआ था। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस अटैक में भी सीआपीएफ जवानों को ही निशाना बनाया गया था।
दरअसल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं। अलग-अलग जगहों पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और आतंकियों को ढेर किया जा रहा है। इसी के चलते आतंकी बौखलाए हुए हैं और इस तरह के हमलों के जरिए अपनी साजिशों को अंजाम दे रहे हैं।