स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज चेतन शर्मा को हैप्पी बर्थडे

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी के चीफ चेतन शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर भी शानदार रहा है। उनके नाम एक ऐसी उपलब्धि दर्ज है, जो कोई और गेंदबाज अपने नाम नहीं कर सकता है। चेतन शर्मा का जन्म 3 जनवरी 1966 को लुधियाना में हुआ था, वह अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। चेतन शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं। 1987 तक किसी गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में हैट्रिक नहीं ली थी, लेकिन चेतन शर्मा ने यह सिलसिला खत्म किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने।

शर्मा ने भारत के फाइनल ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड के केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और इवेन चैटफील्ड को लगातार तीन गेंद पर आउट किया। उनकी हैट्रिक की खास बात यह थी कि तीनों ही बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए थे। अभी तक कुल 11 बार ऐसा हुआ है, जब किसी गेंदबाज ने वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली हो। भारत की ओर से दो गेंदबाज यह कारनामा कर चुके हैं। चेतन शर्मा के अलावा मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में दो बार हैट्रिक ली है।

चेतन शर्मा के बाद 1999 वर्ल्ड कप में दूसरी हैट्रिक हुई थी, तब पाकिस्तान के स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था। इसके बाद 2003 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने यह कारनामा किया था। लसिथ मलिंगा ने 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली। जेपी डुमिनी और स्टीवन फिन ने 2015 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली, जबकि 2019 वर्ल्ड कप में शमी के अलावा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने हैट्रिक ली थी।

Related Articles

Back to top button