राज्य

इंदौर जिले में सामने आए एक दिन में 110 कोरोना के नए मामले

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक ही दिन में 110 कोरोना के नए मामलो ने सामने आकर चिंता बड़ा दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में जांचे गए 5932 संदेहियों के सेम्पल में 1.85 फीसदी की संक्रमित दर से 110 नए मामले सामने आने के साथ यहां कोरोना के सक्रिय मामलो की संख्या बढ़कर 438 तक जा पहुंची है। जिले के अब तक 31,50,518 संदेहियों के सैम्पल जांचे गए जिसमें 4.88 प्रतिशत की दर से कुल 1,53,981 संक्रमित सामने आ चुके है। इनमें से 1,52,148 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ करार दिए गए है। उपचार के दौरान यहां दम तोड़ने वाले संक्रमितों की अधिकृत संख्या 1395 बताई जा रही है।

जिले में बीते पांच दिनों में संक्रमितों के मामले पांच गुना बड़ गए है। 206 दिन पहले एक ही दिन तीन अंकों में कोरोना संक्रमित सामने आये थे। जिले की आपदा प्रबंधन समिति एहतियातन सभी अग्रिम तैयारी करने के निर्देश जारी किये है। उल्लेखनीय है जिले में कुल अस्पताल बिस्तरों की संख्या ग्यारह हजार से कम है। जिले में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी है। अस्पतालों को दस फीसदी बिस्तर संभावित कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश है।

Related Articles

Back to top button