दिल्लीफीचर्ड

शकूर बस्ती: रेलवे के अतिक्रमण हटाने के दौरान बच्ची की मौत, केजरीवाल ने 2 SDM सस्‍पेंड किए

delhi-slum-razed_650x400_41449984078नई दिल्‍ली: पश्चिमी दिल्‍ली के शकूर बस्‍ती स्थित स्‍लम एरिया में कल रेलवे पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में 500 झुग्गियों को गिराए जाने के दौरान एक बच्‍ची की मौत हो गई।

यहां रहने वाले लोगों का आरोप है कि बिना कोई पूर्व आश्रय और नोटिस दिए उनके घरों को तोड़ दिया गया, जिसके चलते वे ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। उनका दावा है कि जब झुग्गियों पर बुल्‍डोजर चलाया जा रहा था तब लकड़ी का एक टुकड़ा बच्‍ची पर आ गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।

हालांकि रेलवे ने इन आरोपों से इंकार किया है। एक बयान में रेलवे ने कहा है कि यहां के निवासियों को यह जगह खाली करने के लिए कई बार नोटिस दिए गए, क्‍योंकि यहां टर्मिनल का निर्माण प्रस्‍तावित है। रेलवे ने बयान में कहा है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही बच्‍ची की मौत हो गई थी।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देर रात मौका स्‍थल का मुआयना किया और घटना की निंदा भी की। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दो एसडीएम समेत तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।

केजरीवाल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी इस मुद्दे पर बात की। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में बताया कि रेल मंत्री ख़ुद इस कार्रवाई से बेख़बर थे। वो भी इस घटना से सदमे में हैं।

Related Articles

Back to top button