दिल्लीराष्ट्रीय

आतंकियों के बीच मुठभेड़ दो आतंकी मर गिराए, एक जवान शहीद

नई दिल्ली: उत्तरी कश्मीर के सोपोर के बेहरमपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार सुबह शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के बाद इलाके में घेराबंदी और सर्च आपरेशन (CASO) शुरू किया था । इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता हुआ देख फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। सूत्रों के मुताबिक, बेहरमपोरा इलाके में 22 राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी सोपोर की संयुक्त टीम ने कासो शुरू किया। इस दौरान फायरिंग की आवाजें सुनाई दी। जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमे दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। वहीं इस दौरान मुठभेड़ में लांस नायक ब्रजेश कुमार शहीद हो गए। बता दें कि, दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में वीरवार की देर शाम आतंकियों की ओर से सेना के कैंप पर किए गए हमले में एक जवान शहीद हो गया था। एक अन्य जवान घायल है। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। त्राल इलाके के नादेर में आतंकियों ने 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर आतंकी हमला किया था। इसमें गेट पर तैनात जवानों को निशाना बनाया गया। जवानों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें दो जवान घायल हो गए। दोनों को श्रीनगर के बादामीबाग स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एक ने दम तोड़ दिया। शहीद जवान की शिनाख्त एनजी लियाना तथा घायल की तकिया दोनी के रूप में हुई।

Related Articles

Back to top button