स्पोर्ट्स

IND vs SA: ‘जोहानिसबर्ग जीत लेने का ये मतलब नहीं कि साउथ अफ्रीका मजबूत है, केप टाउन जीतेगा भारत!’

केप टाउन टेस्ट में अभी टाइम है. सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट 11 जनवरी से खेला जाना है. लेकिन न्यूलैंड्स में होने वाले इस मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी अभी से कर दी गई है. भारत के पूर्व क्रिकेटर और ओपनर संजय मांजरेकर ने केप टाउन में दोहरे इतिहास के बनने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा है कि जोहानिसबर्ग टेस्ट जीत लेने से ये नही समझना चाहिए कि साउथ अफ्रीका मजबूत टीम हो गई. केप टाउन जीतने का भारत अब भी प्रबल दावेदार है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर ने ये बातें ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कही. मजे की बात ये है कि उन्होंने भारतीय टीम को केप टाउन जीतने का प्रबल दावेदार तब बताया, जब उससे पहले टीम की कई खामियां भी गिना दी. सीरीज में अब तक भारत की ओर से टॉप 5 साझेदारियों में से सिर्फ 2 शतकीय साझेदारी देखने को मिली, जिसे लेकर संजय मांजरेकर ने सवाल खड़े किए.

कई खामियां गिनाकर बोले मांजरेकर, सीरीज जीतेगा भारत
मांजरेकर ने टीम इंडिया की बैटिंग पोजीशन में नंबर 3, 4 और 5 की नाकामी की ओर भी ध्यान दिलाया. वो ऋषभ पंत के खेल से संतुष्ट नहीं दिखे. पंत के शॉट सेलेक्शन पर हेड कोच राहुल द्रविड़ भी खेद जता चुके हैं. लेकिन, इन तमाम खामियों के बावजूद मांजरेकर को लगता है कि टीम इंडिया केप टाउन में टेस्ट सीरीज जीत सकती है. उन्होंने कहा कि भारत को अपनी गलतियों से सीखना होगा. साथ ही उसके गेंदबाजों को न्यूलैंड्स में बल्लेबाजों के बिखरे खेल को कवरअप करना होगा. इसके बाद केप टाउन का किला भारत का हो सकता है.

फिलहाल 1-1 की बराबरी पर सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में सीरीज पर उसी का राज होगा जिसका केपटाउन पर कब्जा होगा. भारत का रिकॉर्ड केप टाउन में खराब रहा है. यहां खेले पिछले 5 टेस्ट में भारत 3 हारा है, जबकि 2 ड्रॉ रहे हैं. यानी जीते एक भी नहीं हैं. लेकिन मौजूदा सीरीज में हमने इतिहास के पन्ने पलटते देखे हैं. सेंचुरियन में भी भारत नहीं जीता था, लेकिन इस बार जीतकर दिखाया. ठीक वैसे ही जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया कभी नहीं हारी थी. लेकिन इस बार हार गई. अब कुछ वैसा ही कमाल केप टाउन में भी दिख सकता है.

Related Articles

Back to top button