स्पोर्ट्स

Legends League Cricket: लीजेंड्स क्रिकेट लीग की एंबेसडर बनीं झूलन गोस्वामी

नई दिल्लीः लीजेंड्स क्रिकेट लीग ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को लीग का एंबेसडर नियुक्त किया है। झूलन लीग का चेहरा होंगी और क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी को और बढ़ावा देने के लिए एक विशेष पहल भी शुरू करेंगी। लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने लीग के लिए महिला मैच आधिकारियों के टीम की भी घोषणा की है। यह क्रिकेट में पहली बार है जब एक अखिल महिला मैच अधिकारियों की टीम एक संपूर्ण पुरुष लीग का संचालन करेगी। लीग में दुनिया भर से आईसीसी की महिला अंपायर और मैच रेफरी शामिल होंगी।

झूलन गोस्वामी ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “यह आश्चर्यजनक है। मैं इस तरह के एक अद्भुत पहल का प्रतिनिधित्व करने के लिए गर्व और उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं खेल के दिग्गजों के एक बार फिर मैदान पर उतरने और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते देखने का इंतजार कर रही हूं। मैच अधिकारियों को मेरी शुभकामनाएं, मुझे यकीन है कि वे शानदार काम करेंगी। यह एक खेल के रूप में क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक और पथप्रदर्शक होने जा रहा है।”

दक्षिण अफ्रीका के शांड्रे फ्रिट्ज पूरी लीग के लिए मैच रेफरी होंगे। मैचों में भारत की सबसे कम उम्र की महिला अंपायर शुभ्धा भोसले गायकवाड़, दक्षिण अफ्रीका की लॉरेन एगेनबैग, पाकिस्तान की हुमैरा फराह और हांगकांग की रेनी मोंटगोमरी अंपायरिंग करेंगी। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला सीज़न 20-29 जनवरी, 2022 तक ओमान क्रिकेट स्टेडियम, मस्कट में खेला जाएगा। लीग में इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स की टीमें हिस्सा लेंगी।

Related Articles

Back to top button