त्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज श्रीनगर दौरा रद्द हो गया है. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सीएम धामी ने अपना श्रीनगर दौरा रद्द कर दिया. यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. दरअसल श्रीनगर में आज से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तीन दिन का अधिवेशन शुरू हो रहा है, इसी वजह से सीएम पुष्कर धामी को श्रीनगर जाना था. उत्तराखंड के सीएम ने ट्वीट कर दौरा रद्द होने की जानकरी दी.
सीएम धामी ने लिखा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमम की वजह से आज के सभी सार्वजनिकक कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूं. बता दें कि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राज्य में नई कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है. सीएम धामी को आज दोपहर 1 बजे श्रीनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीन दिन के अधिवेशन का उद्घाटन करना था. इसके साथ ही दोपहर 2 बजे सीएम धामी को SCS बिपिन रावत के नाम से श्रीकोट में बने देश के पहले खेल स्टेडियम (Playing Stadium) का भी उद्घाटन करना था.
सीएम धामी ने स्थगित किए सार्वजनिक कार्यक्रम
कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से सीएम पुष्कर धामी एक भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.वहीं देश के दूसरे कई राज्यों की तरह ही उत्तराखंड में भी शुक्रवार रात से लगातार बारिश हो रही है. खराब मौसम की वजह से फ्लाइट से सफर करना संभव नहीं था. हालांकि वर्चुएल माध्यम से सीएम धामी इन कार्यक्रमों में आसानी से शामिल हो सकते थे.
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सीएम धामी ने सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है. अधिकारियों को भी प्रोटोकॉल का पालन करान ने सख्त निर्देश दिए गए हैं. साथ ही 16 जनवरी तक राज्य में चुनावी रैलियों पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही 16 जनवरी तक 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे.
GIC की 52 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव
नैनीताल के बेतालघाट क्षेत्र में जीजीआईसी की 52 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल सभी छात्राओं को होम आइसोलेट किया गया है. बता दें कि, इससे पहले हल्द्वानी के पाल नर्सिंग कॉलेज में 93 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.