Ashes में हुई फजीहत तो ECB पहुंचा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारे, अपने खिलाड़ियों के लिए मांगी मदद
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) इस समय वनडे और टी20 की बेहतरीन टीमों में से एक है. वनडे में तो ये टीम विश्व विजेता है. हाल ही में खत्म हुए आईसीसी टी20 विश्व कप में ये टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. लेकिन इंग्लैंड की टेस्ट टीम की हालत बुरी है. इस समय वह एशेज सीरीज (Ashes Series) के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में हिस्सा ले रही है. बीते चार मैचों में वह एक भी मैच नहीं जीत सकी और सीरीज में 0-3 से पीछे है. चौथे मैच को उसने जैसे-तैसे ड्रॉ कराया. इंग्लैंड एंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस बात से खासा चिंतित है और उसने अपनी टेस्ट क्रिकेट को सुधारने की ठानी है. इसके लिए उसने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मदद मांगी है.
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टॉम हैरिसन ने बताया है कि उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अपने खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में खेलने की मंजूरी मांगी है. हैरिसन ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में ये बात कही है.
ऑस्ट्रेलिया में समय बिताने की जरूरत
हैरिसन ने कहा है कि उनके खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में समय बिताने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “हमें खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलियाई हालत में समय बिताने की जरूरत है. मैंने आधिकारिक तौर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लिखा है और पूछा है कि क्या वह हमारे खिलाड़ियों को शेफील्ड शील्ड में खेलने की अनुमति देंगे?”
घरेलू क्रिकेट में सुधार करना चाहता है ईसीबी
इंग्लैंड ने अपने पिछले 13 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक में जीत हासिल की है. हैरिसन ने कहा, “हम बहाने नहीं बना रहे हैं. हम बेहतर कर सकते थे. हमें सभी कारण को देखने की जरूरत है. यह बेहद निराशाजनक है और इंग्लैंड के फैंस के लिए शर्म की बात है कि हम अच्छा नहीं कर सके. ये साफ है कि हमें अपने देश में लाल गेंद की क्रिकेट को रिसेट करने के लिए कुछ न कुछ करने की जरूरत है ताकि हम इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा के लिए अपने आप को बेहतर तरीके से तैयार कर सकें. ”
इंग्लैंड पहले ही एशेजी सीरीज गंवा चुकी है और इसने इस सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसने कई सवाल खड़े किए हैं. चौथे टेस्ट मैच को छोड़कर इंग्लैंड शुरु के तीनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को प्रतिस्पर्धा तक नहीं दे पाई थी. एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड की पुरुष टीम के निदेशक एश्ले जाइल्स ईसीबी की क्रिकेट समिति को रिपोर्ट देंगे. इस समिति में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस है. ये समिति रिपोर्ट पढ़कर ईसीबी को अपनी सिफारिशें सौंपेगी.