स्पोर्ट्स
Trending

रोहित शर्मा ही रहेंगे टी 20 विश्व कप में भारत के कप्तान

नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) के सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि आगामी टी 20 विश्व कप में रोहित शर्मा ही भारत के लिए कप्तानी करेंगे। यह स्पष्टता इसलिए भी जरूरी है क्योंकि रोहित शर्मा के समर्थकों, प्रशंसकों में यह जिज्ञासा बनी रही है कि क्या वही टी 20 विश्व कप में भारतीय कप्तान रहेंगे। शाह ने यह भी बताया कि हार्दिक पांड्या इसके उप कप्तान रहेंगे।

राजकोट में भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले एक कार्यक्रम में जय शाह ने इन बातों की घोषणा की। इस दौरान सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का भी नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम रखने का निर्णय किया गया है। पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक निरंजन शाह को श्रद्धांजलि देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 9वें पुरुष T20 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है। इसमें दुनिया की टॉप टीमें हिस्सा लेंगी। इसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका संयुक्त रूप से करेंगे। आईसीसी T20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून, 2024 से होगी। यह अवसर पहली बार होगा जब संयुक्त राज्य अमेरिका किसी प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। आईसीसी ने हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में उन स्थानों को अंतिम रूप दिया है जहां T20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जायेंगे।

Related Articles

Back to top button