प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर भाजपा ने की नाना पटोले की गिरफ्तारी की मांग
नागपुर: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित रूप से अपशब्द कहने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से उनकी गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है।
भंडारा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान पटोले ने मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पटोले की प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी।
भंडारा और गोंदिया जिला परिषद चुनावों में प्रचार करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कथित तौर पर कहा, “मैं मोदी को पीट सकता हूँ, मोदी को मैं गाली दे सकता हूँ।” यह मामला तब प्रकाश में आया जब इसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई और भंडारा-गोंदिया के सांसद सुनील मेंढे ने भी भंडारा में पटोले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।