National News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

जेल से लौटकर बोले कन्हैया, ‘भारत से नहीं भारत में आजादी चाहिए’

phpThumb_generated_thumbnail (34)दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली-रिहाई के बाद वापस लौटे जेएनयू स्टूडेंट यूनियन अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मजबूत राजनीतिक भाषण दिया। स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा कि ‘हमें भारत से नहीं भारत में आजादी चाहिए।

कन्हैया कुमार के इस भाषण की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमकर सराहना की है।

प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कन्हैया ने कहा, प्रधानमंत्री जी आपसे वैचारिक मतभेद बहुत हैं पर आपके ट्वीट से सहमत हूं इसलिए मैं भी मानता कि ‘सत्यमेव जयते’ । क्योकि सत्य का संबंध देश से है और संविधान से।

कन्हैया ने अपने भाषण में यह भी कहा कि जो सैनिक सरहद पर जान दे देते हैं उन्हें मै सलाम करता हूं पर जान देने वाले ये सैनिक भी उनके भाई हैं जो देश के अंदर अपनी जान दे देते हैं।

कन्हैया ने सीध पीए मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मन की बात करते हैं पर सुनते नहीं। कन्हैया का भाषण सुनने के लिए करीब 3000 स्टूडेंट्स इकठ्ठे हुए।

भाषण के अंत में कन्हैया ने कहा कि रोहित की मौत से यह आंदोलन बड़ा हो गया है जिसे सरकार ने दबाने की कोशिश की थी।  

Related Articles

Back to top button