स्पोर्ट्स

आईपीएल की नीलामी लिस्ट से टी20 के बेताज बादशाह क्रिस गेल सहित ये खिलाड़ी हुए बाहर

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है। नीलामी से पहले आईपीएल की दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ को तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका दिया गया था और दोनों टीमों ने आधिकारिक तौर पर अपने तीन नए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया। आईपीएल नीलामी से जुड़ी अपडेट सामने आई है। नीलामी के लिए इस बार 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें 270 कैप्ड और 312 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि इस लिस्ट से कुछ बड़े नाम गायब हैं, जोकि आईपीएल में इस बार अपनी चमक बिखेरते हुए नजर नहीं आएंगे। टी20 क्रिकेट के यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम बीसीसीआई द्वारा शेयर रजिस्ट्रेशन लिस्ट में नहीं है। जिसका मतलब है कि आईपीएल के 14 सीजन के बाद गेल ने इस साल लीग और आईपीएल नीलामी को छोड़ने का फैसला किया है। गेल ने टी20 विश्व कप के बाद खुद घोषणा की थी कि वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन बीसीसीआई द्वारा जारी सूची में उनका नाम पंजीकृत खिलाड़ियों की सूची में नहीं है।

क्रिस गेल का नाम नहीं होने से फैंस काफी हैरान हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे महान खिलाड़ियों में से एक क्रिस गेल के नाम कई सुनहरे रिकॉर्ड दर्ज हैं। क्रिस गेल कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। गेल का नाम नीलामी लिस्ट में नहीं होने से उनके फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। आईपीएल में क्रिस गेल :-

मैच – 142
पारी – 141
रन – 4965
औसत – 39.72
स्ट्राइक रेट – 148.96
50s/100s – 31/6
4s/6s – 405/357

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, मिचेल स्टार्क, बेन स्टोक्स, सैम करन, क्रिस गेल, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स आगामी नीलामी सूची से बाहर हैं। आईपीएल ने ट्विटर पर एक बयान में बताया कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में इस बार करीब 1214 खिलाड़ियों की बोली लगनी है। इनमें 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं। 1214 में से 49 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। इन 49 खिलाड़ियों में से 17 भारतीय और 32 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीयों में आर अश्विन, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ईशान किशन, सुरेश रैना हैं जबकि विदेशियों में पैट कमिंस, एडम जम्पा, स्टीवन स्मिथ, शाकिब अल हसन, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, कैगिसो रबाडा और ड्वेन ब्रावो हैं। आईपीएल 2022 के लिए इस बार टीमों का पर्स 85 करोड़ से बढ़ाकर 90 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button