स्पोर्ट्स

अब पांड्या की नेतृत्व क्षमता भी सामने आयेगी : कर्स्टन

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी टीम के मेंटोर गैरी कर्स्टन ने कहा है कि अब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की नेतृत्व क्षमता भी सामने आयेगी। पांड्या को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के 15 वें सत्र के लिए कप्तान बनाया है। कर्स्टन के अनुसार एक युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाने से कई लाभ होंगे। कर्स्टन ने कहा, ‘‘ एक युवा और नये कप्तान के तौर पर मैं पंड्या के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि उन्हें योजना बनाने और एक कप्तान के तौर पर यह दिखाने के लिये प्रेरित किया जायेगा कि वह इस स्तर पर क्या कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह शानदार खिलाड़ी है। जहां तक मुझे जानकारी मिली है वह वास्तव में टीम की योजना बनाने वाले समूह में शामिल होने के लिए उत्साहित रहते हैं। मुझे लगता है कि वह इस टूर्नामेंट के महत्व को समझते हैं। वह नेतृत्व के नजरिये फैसला करने वाले समूह का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। हमारी टीम में ऐसे कौशल वाले खिलाड़ी का होना खुशी की बात है।’’फ्रैंचाइजी ने साथ ही कहा कि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के होने से टीम को फायदा होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं वास्तव में उन दोनों के होने से उत्साहित हूं। वे दोनों बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं। शुभमन एक बेहतरीन खिलाड़ी है। मेरे विचार से वह भारत के लिए लंबे समय तक खेलेंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘वहींराशिद खान ने पूरी दुनियाभर में प्रदर्शन कर अपने को साबित किया है। मैंने अभी तक उसके साथ काम नहीं किया है लेकिन काम करने को लेकर रोमांचित हूं।’’

Related Articles

Back to top button