संन्यास लेने के बाद खास रोल के लिए लसिथ मलिंगा की श्रीलंकाई टीम में वापसी
कोलंबो: क्रिकेट के सभी फॉर्म से संन्यास ले चुके लसिथ मलिंगा की खास रोल के लिए श्रीलंकाई टीम में वापसी हुई है। श्रीलंकाई टीम को आने वाले समय में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है और इस दौरे के लिए उन्हें सीनियर मेंस नैशनल क्रिकेट टीम का स्पेशलिस्ट बॉलिंग कोच चुना गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की प्रेस रिलीज के अनुसार, ‘मालिंगा को शॉर्ट पीरियड के लिए स्पेशलिस्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है और वह श्रीलंकाई गेंदबाजों की मदद करने के अलावा रणनीतिक योजनाएं तैयार करने में भी सहयोग करेंगे।’ इसमें कहा गया है, ‘एसएलसी को विश्वास है कि मालिंगा का अनुभव खास रूप से टी-20 फॉर्मेट में टीम को इस सीरीज में काफी मदद करेगी।’
श्रीलंका को 11 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। इस बीच रूमेश रत्नायके को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की 20 सदस्यीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। एक साल के बैन के बाद दनुष्का गुणातिलाका और कुसल मेंडिस की श्रीलंकाई टीम में वापसी हुई है।