Z कैटेगरी की सुरक्षा नहीं, बुलेट प्रूफ गाड़ी और एक हथियार चाहिए : ओवैसी
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही Z कैटेगरी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी और एक हथियार रखने की अनुमति मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार की सुरक्षा नहीं लेंगे। मीडिया से बातचीत दौरान ओवैसी ने कहा मेरी जान की कीमत पीलू खान, अकबर और अखलाक से बढ़कर नहीं है। आप (सरकार) जब सबको सुरक्षा देंगे तो सांसद को सुरक्षा मिलेगी ही। आप यह नहीं कह सकते कि मेरी जान की कीमत उन गरीबों से ज्यादा है।
इसके साथ ही ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखने की बात भी कही। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ ने कहा कि गृह मंत्री को चिट्ठी लिखकर वह दिल्ली में अपने लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी की मांग करेंगे और एक लॉक हथियार रखकर सावधानी बरतेंगे। उसकी भी परमिशन सरकार से मांगेंगे, लेकिन सरकार की सुरक्षा नहीं लेंगे। ओवैसी ने आगे कहा, मुझ पर गोली चलाने वाले लड़के कट्टरपंथी हो चुके हैं। कट्टरपंथ से भारत की एकता और अखंडता को खतरा है। उन्होंने चेताया कि कट्टरपंथ एक तथ्य है जो देश के साथ साथ बीजेपी को भी नुकसान पहुंचाएगा।