राज्य

महाराष्ट्र: 24 घंटे में कोरोना के 13,840 नए केस, 81 मरीजों की मौत, एक भी ‘ओमिक्रॉन’ केस नहीं

नई दिल्ली/मुंबई. जहां एक तरफ कोरोना (Corona) की रफ़्तार देश में एक सामान है। वहीँ महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी इसका प्रकोप कम होते दिख रहा है। जी हाँ, महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार काबू में आती नजर आ रही है। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 13 हजार 840 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 81 संक्रमितों की मौत भी हुई है। 27 हजार 891 मरीज ठीक हुए हैं।

स्वाथ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के 3 शहरों में कोरोना के पिछले 24 घंटे के भीतर 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं। ऐसे में पुणे शहर की बात करें तो यहां 2 हजार 126 नए मामले सामने आए हैं। नागपुर शहर में 1 हजार 175 और पिंपरी चिंचवड़ 1 हजार 089 नए केस निकले हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के दौरान अब तक 77 लाख 82 हजार 640 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं74 लाख 91 हजार 759 इस बीमारी को हरा चुके हैं। राज्य में अब तक इस खतरनाक महामारी से कुल 1 लाख 42 हजार 940 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

हालांकि राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि, राज्य में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई नया केस सामने नहीं आया है। हालांकि, महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन से संक्रमित कुल 3334 लोग पीड़ित हो चुके हैं। इनमें से 2013 मरीजों को नेगेटिव रिपोर्ट के बाद उन्हें घर जाने की छुट्टी दे दी गई है। वहीँ अब तक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 6898 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 6739 मरीजों के रिजल्ट मिल चुके हैं।

Related Articles

Back to top button