नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है। इससे मौसम का मिजाज भी बदला है। लोगों को फिर ठंडे मौसम का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली के नरेला, बवाना, हरियाणा के सोनीपत, खरखौदा, गुरुग्राम, जींद, हिसार, सिवानी, गन्नौर, रोहतक, झज्जर, यूपी के बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, राजस्थान के पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपुतली और आसपास के क्षेत्रों में आज मध्यम बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में तीन दिन बाद भी बर्फबारी से दुर्गम और जनजातीय भागों में मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। राज्य का राष्ट्रीय राजमार्ग और करीब ढाई सौ सड़कें अभी भी बंद हैं। केंलाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री दर्ज किया गया है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के प्रवक्ता सुदेश मोक्टा ने बताया कि प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और एक राजमार्ग समेत 247 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है। बिजली और पेयजल आपूर्ति अधिकतर प्रभावित भागों में बहाल कर दी गई है। सबसे ज्यादा सड़कें लाहौल-स्पीति और शिमला जिले में बंद हैं।
आज शाम तक काफी संख्या में बंद सड़कों पर यातायात बहाल होने की उम्मीद है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मौसम में सुधार होने की संभावना है। प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश व हिमपात होने के आसार हैं। मौसम विभाग के कश्मीर इकाई ने बताया है कि अगले चौबीस घंटे में बादल छाये रहने के साथ अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश तथा हिमपात होने के आसार हैं।
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा-माछिल, कुपवाड़ा-केरन तथा कुपवाड़ा-तंगधर सड़क पर बर्फ जमने के कारण यह लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बंद रहा। कुपवाड़ा के साधना टॉप, फुर्कियान टॉप तथा जेड गली सड़क भी बर्फबारी के कारण बंद रहा। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा-गुरेज सड़क को भी हिमपात के कारण बंद कर दिया गया है।