लालू प्रसाद यादव का बीजेपी पर हमला, कहा- 70 साल बाद भारत में भाजपा के रूप में अंग्रेजों की वापसी
नई दिल्ली/पटना. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मंगलवार को सक्रिय राजनीति में लौटने का ऐलान करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) पर भविष्यवाणी कर दी है। वहीं उन्होंने बुधवार को सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर हमला बोला और उनकी नीतियों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि, बीजेपी के कारण देश गृहयुद्ध (Civil War) की ओर बढ़ रहा है और इसका जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) है। लालू ने बीजेपी की तुलना अंग्रेजों (Britishers) से करते हुए कहा कि 70 साल बाद भारत में बीजेपी के रूप में उनकी वापसी हुई है।
बीजेपी को हिंदू कोई वोट नहीं देगा
हिजाब को लेकर छिड़े विवाद पर राजद प्रमुख ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, “पीएम मोदी के शासन में देश सिविल वॉर की ओर बढ़ रहा है। वे महंगाई, गरीबी के बारे में नहीं बल्कि अयोध्या और वाराणसी के बारे में बात कर रहे हैं। इन्हे (भाजपा को) चस्का लग गया है कि ऐसा करने से हिंदू वोट मिलेगा। इनको हिंदू कोई वोट नहीं देने जा रहा।”
लालू ने कहा, “बीजेपी की हताशा से पता चलता है कि वे यूपी चुनाव हार जाएंगे। वे केवल दंगों और मंदिरों के बारे में बात कर रहे हैं। 70 साल पहले हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों को देश छोड़ दिया था लेकिन अब बीजेपी के रूप में अंग्रेजों की वापसी हुई है। हम यूपी चुनाव में सपा का समर्थन करते हैं।”