राहुल गांधी की मतदाताओं से अपील- देश को हर डर से आजाद करो, वोट करो
नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के प्रथम चरण के मतदान (First Phase Voting) के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बृहस्पतिवार को लोगों से घरों से निकलकर मतदान करने और देश को हर तरह के भय से मुक्त करने का आह्वान किया।
आज सुबह राज्य के पश्चिमी भाग के 11 जिलों में 58 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रारंभ हुआ। गांधी ने ट्वीट किया, “देश को हर डर से आजाद करो। बाहर आओ, वोट करो।” बृहस्पतिवार को शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में मतदान हो रहा है।
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये मतदान आज यानी गुरूवार को सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया जो आज शाम छह बजे तक चलेगा।