स्पोर्ट्स

एमएस धोनी के ‘इस सैनिक’ ने कहा, IPL नीलामी में हम अपने ऊपर लग रही बोलियों से जानवरों की तरह महसूस करते हैं

लीग क्रिकेट के महाकुंभ IPL में समय-समय पर खिलाड़ियों की नीलामी होती है। जिसमें बेस प्राइस से लेकर 15-20 करोड़ रुपए की कीमत पर खिलाड़ियों पर बोली लगती है और खिलाड़ी अलग-अलग टीम के लिए बिक जाते हैं। अभी इसी के मद्देनजर इसी महीने 12 और 13 तारीख़ को बेंगलुरू में ‘IPL Mega Auction, 2022’ का आयोजन हुआ। खिलाड़ियों की नीलामी पर कई लोगों की अपनी-अपनी राय है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings CSK) के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने इस मामले पर अपनी बात रखी है। उथप्पा ने ‘IPL Mega Auction, 2022″ पर कहा, “जब नीलामी चल रही होती है, तो लगता है कि हम जानवर हैं, जिनपर बोली लग रही है।”

एक न्यूज़ एजेंसी से अपनी खास बातचीत में उथप्पा ने कहा कि नीलामी के दौरान ऐसा महसूस होता है, कि मानों हमने कुछ समय पहले रिटेन एग्जाम दी है और उसका अब रिजल्ट आने वाला है। आप उस वक्त खुद को जानवर महसूस करते हैं, जिनपर बोली लगाई जाती है।”

IPL की ‘येलो आर्मी’ Chennai Super Kings के धाकड़ बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने आगे कहा, “यह बहुत बढ़िया अहसास नहीं है, और मेरा मानना है कि यह क्रिकेट की बात है, खासकर भारत में। प्रदर्शन अपनी जगह है और नीलामी अपनी जगह। लेकिन, आप किस कीमत पर बिकते हैं, इस पर एक राय होना बहुत अलग बात है।”

Robin Uthappa यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, “Chennai Super Kings जैसी टीम के लिए खेलने की मेरी बड़ी चाहत थी। मैं बस इसी को लेकर भगवान से प्रार्थना कर कर रहा था। मेरे बेटे ने भी इसके लिए प्रार्थना की थी। मुझे बस CSK (Chennai Super Kings) की टीम से खेलना था। मुझे इस स्क्वॉड में सुरक्षा और सम्मान मिलता है।

गौरतलब है कि ‘IPL Mega Auction, 2022’ में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ की बेस प्राइस में खरीदा। आईपीएल में वो इससे पहले ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (Kolkata Knight Riders KKR) की तरफ़ से भी वो खेल चुके हैं। KKR से खेलते हुए उन्होंने IPL की ट्रॉफ़ी भी जीती। क्रिकेट का इतिहास बताता है कि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 46 वनडे और 13 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में ‘ICC T20 World Cup’ की पहली ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button