उत्तराखंड

राज्यपाल से पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से आज राजभवन में पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने मेजर ललित सिंह (से.नि.) के नेतृत्व में मुलाकात की। इस मौके पर पिथौरागढ़ से आए भूतपूर्व सैनिकों ने राज्यपाल से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। भूतपूर्व सैनिकों ने राज्यपाल को पिथौरागढ़ में सीएसडी कैंटीन के विस्तार, ईसीएचएस में चिकित्सकों की बहाली तथा राज्य सरकार की भर्तियों में पूर्व सैनिकों की हिस्सेदारी बढ़ाने संबंधित मुद्दों से अवगत कराया।

राज्यपाल ने पिथौरागढ़ में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती के लिए संचालित कोचिंग संस्थान “एकलव्य डिफेंस एकेडमी“ जैसी पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में युवाओं के सेना में भर्ती के लिए सहायता के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थानों की स्थापना की जानी चाहिए। इस दिशा में भूतपूर्व सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। उत्तराखंड का देश की रक्षा क्षेत्र में अहम योगदान है। युवाओं के साथ ही उत्तराखंड की बेटियों को भी सेना में भर्ती के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य के भूतपूर्व सैनिकों को सेना में रुचि रखने वाले जरूरतमंद युवाओं की मदद के लिए आगे आना चाहिए। पूर्व सैनिकों को अपने अनुभव एवं प्रशिक्षण का लाभ नई पीढ़ी को देना चाहिए। पूर्व सैनिकों द्वारा युवाओं का उचित मार्गदर्शन किया जाना चाहिए ताकि राज्य के अधिक से अधिक युवा सैनिक सेवाओ में योगदान दे सकें।

इस अवसर पर कै. चतर सिंह बोरा (रि), कैप्टन हरीश चंद्र जोशी (रि), मेजर सूबेदार चंद्र सिंह बोरा (रि) कैप्टन चंचल सिंह (रि) तथा अन्य भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button