राज्य

Corona Update: महाराष्ट्र में मिले 1182 नए कोरोना संक्रमित, 19 की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को 1182 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (1182 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 19 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कुल 10250 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 1088 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 116 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 2516 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 77574774 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7862650 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7704733 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143675 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.99 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है।

महाराष्ट्र में गुरुवार को 58 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं, इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4567 हो गई है। इसी तरह राज्य में अबतक कुल 4456 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं तथा इस समय 111 संक्रमितों का इलाज जारी है। राजेश टोपे ने बताया कि आज पुणे शहर में 52,पुणे ग्रामीण में 3 और अहमदनगर, सातारा व पिंपरी-चिंचवड़ में 1-1, इस तरह कुल 58 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 8904 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 8133 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 771 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 4567 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है

Related Articles

Back to top button