राज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर करेंगे राष्ट्रपति पुतिन से बात, भारतीयों को सुरक्षित निकलने पर करेंगे चर्चा

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर रशिया के राष्ट्रपति व्लामिदिर पुतिन से फोन पर बात कर कर सकते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री यूक्रेन से भारतीयों को सकुशल बाहर निकालने और रुसी हमले में मारे गए छात्र को लेकर बात कर सकते हैं। इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी।

ज्ञात हो कि, राष्ट्रपति पुतिन से प्रधानमंत्री मोदी की एक हफ्ते में दूसरी बार बात करेंगे। इसके पहले वह वह युद्ध शुरू होने के दूसरे दिन पीएम ने पुतिन से फोन पर बात की थी। इसी दौरान उन्होंने राष्ट्रपति से तत्काल युद्ध बंद करने और बातचीत से मसला हल करने की मांग की थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि, यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। अब हम अनुमान लगाते हैं कि हमारी सलाह जारी होने के बाद से लगभग 17,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन की सीमाओं को छोड़ चुके हैं।”

बागची ने कहा, “पिछले 24 घंटों के दौरान, 6 उड़ानें भारत में उतरी हैं, जिससे भारत में कुल उड़ानों की संख्या 15 हो गई है और इन उड़ानों से लौटने वाले भारतीयों की कुल संख्या 3,352 हो गई है।” उन्होंने आगे कहा, “अगले 24 घंटों में 15 उड़ानें निर्धारित हैं। इनमें से कुछ पहले से ही वास्तव में रास्ते में हैं।”

Related Articles

Back to top button