छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार थमा, योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर समेत 57 सीटों पर 3 मार्च को होगा मतदान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को थम गया। अब गुरुवार यानी 3 मार्च को मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। बता दें कि छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में गोरखपुर शहरी सीट पर भी मतदान होना है जहां से सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में लगभग 10 जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उनमें अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया शामिल हैं।
इस चरण में 676 उम्मीदवार मैदान में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि चुनाव प्रचार आज शाम 6 बजे थम गया और गुरुवार को होने वाले चुनाव के मद्देनजर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चरण की 57 सीटों पर 676 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस चरण के जो प्रमुख उम्मीदवार हैं उनमें पहले स्थान पर है योगी आदित्यनाथ जो अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अलावा राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कु्मार लल्लू (तमकुही राज से) , स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर से), और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी बांसडीह से मैदान में हैं।
इस चरण में कुल मिलाकर 2.14 करोड़ मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही (पाथरदेवा), सतीश चंद्र द्विवेदी (इटवा) और जय प्रताप सिंह (बंसी), श्री राम चौहान (खजानी) और जय प्रकाश निषाद (रुद्रपुर) से अपनी दावेदारी पेश करेंगे। भाजपा के लिए ये 57 सीटें काफी महत्वपूर्ण हैं, जिनमें से 11 सीटें आरक्षित हैं। साल 2017 में भाजपा ने इनमें से 46 सीटों पर जीत दर्ज की थी।