डीएवीवी में एमएड-पीजी डिप्लोमा की परीक्षा25 मार्च से
इंदौर: स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष के बाद अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी इंदौर) ने कुछ स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें एमएड-पीजी डिप्लोमा का पहले सेमेस्टर है। मार्च अंतिम सप्ताह से पेपर शुरू किए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक शिक्षा सत्र में देरी होने से परीक्षाएं दो महीने पिछड़ चुकी है।
पीजी डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए) की परीक्षाएं 25 मार्च से चार अप्रैल तक चलेगी। तीन केंद्रों पर सुबह आठ से 11 बजे के बीच पेपर रखे हैं। दोपहर तीन से शाम छह बजे वाले सत्र में एमएड फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा है, जो 28 मार्च से एक अप्रैल तक रहेगी। दोनों परीक्षाओं में एक हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी ने बताया कि परीक्षार्थी बीस मार्च से रोल नंबर डाउनलोड कर सकेंगे।
21 मार्च से वार्षिक परीक्षा
बीए, बीकाम, बीएससी, बीजेएमसी, बीएसडब्ल्यू अंतिम वर्ष 21 मार्च से और दूसरे वर्ष की 23 मार्च से परीक्षा शुरू होगी, जो 10 मई तक चलेगी। लगभग एक लाख चालीस हजार छात्र-छात्राएं है। 230 परीक्षा केंद्र बनाएं है। परीक्षा पर नजर रखने के लिए दस उड़नदस्ते भी रहेंगे। अधिकारियों के मुताबिक 25 मई के बाद स्नातक पाठ्यक्रम के पहले वर्ष की परीक्षा करवाई जाएगी, क्योंकि नई शिक्षा नीति के तहत पेपर बनाए जाएंगे। उसके लिए उच्च शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन मिलना है। अधिकारियों के मुताबिक मार्च से लेकर जुलाई के बीच 70 से ज्यादा परीक्षाएं होगी, जिसमें पारंपरिक पाठ्यक्रम के अलावा एमबीए, एलएलबी, बीकामएलएलबी, बीएससीएलएलबी की परीक्षा है।
45 दिन में रिजल्ट
परीक्षाओं के अलावा विश्वविद्यालय ने रिजल्ट को लेकर भी डेडलाइन रखी है। स्नातक पाठ्यक्रम की परीक्षा खत्म होने के 45 दिन में रिजल्ट घोषित किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने जल्द रिजल्ट देने के लिए निजी कालेजों को मूल्यांकनकर्ता बनाया है।