नई दिल्ली: देश में कोरोना अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। दैनिक मामलों में लगातार गिरावट जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2876 नए मामले सने आए हैं जबकि 2884 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं देश में अभी भी कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह संख्या 32811 है। जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट .038 फीसदी हो गई है।
अभी तक देश में कोरोना से 42450055 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 516072 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना की रफ्तार में लगाम लगाने में सबसे अहम भूमिका कोरोना टीकाकरण ने निभाई है। देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 1806093107 डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 1892143 कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है।