जीवनशैलीस्वास्थ्य

एक बार जरुर जान ले भाप लेने के ये… 5 हैरान कर देने वाले फायदे

कोरोना काल में सर्दी, जुकाम या खांसी होना आपको मुश्किल में डाल सकता है। इसलिए बेहतर है कि आप अपनी सेहत का ख्याल रखें और दिन में एक बार गर्म पानी से भाप लें। बगैर किसी साइड इफेक्ट के स्टीम आपके गले को साफ करेगी, साथ ही सर्दी-जुकाम से भी निजात दिलाएगी। आप गर्मी में ठंडा ज्यादा पी रहे हैं तो स्टीम उस ठंडे के असर को भी कम करेगा। स्टीम ना सिर्फ आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है। आइए स्टीम के पांच फायदों के बारे में जानते हैं-

जानें, कोरोना के इस दौर में भाप लेने के कितने हैं फायदे

  1. सर्दी-जुकाम और कफ इस समय कोरोना के लक्षणों में शामिल हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने को इस परेशानी से महफूज रखें। सर्दी-जुकाम और कफ के लिए भाप रामबाण उपाय है। भाप लेने से न केवल आपकी सर्दी ठीक होगी, बल्कि गले में जमा हुआ कफ भी आसानी से निकल सकेगा और आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
  2. अस्थमा के रोगियों को इस समय खास देखभाल की जरूरत है। अस्थमा की परेशानी है तो आप भाप लीजिए सांस फूलने से राहत मिलेगी।
  3. डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, त्वचा की गंदगी को हटाकर अंदर तक त्वचा की सफाई करने और त्वचा को प्राकृतिक चमक प्रदान करने के लिए भाप लेना एक बेहतरीन तरीका है। बगैर किसी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन ग्लोइंग हो जाएगी।
  4. चेहरे की मृत त्वचा को हटाने एवं झुर्रियों को कम करने के लिए भी भाप लेना एक बढ़िया उपाय है। यह आपकी त्वचा को ताजगी देता है, जिससे आप तरोताजा नजर आते हैं। त्वचा की नमी भी बरकरार रहती है।
  5. अगर चेहरे पर मुंहासे हैं, तो बिना देर किए चेहरे को भाप दीजिए। इससे रोमछिद्रों में जमी गंदगी और सीबम आसानी से निकल पाएगा और आपकी त्वचा साफ हो पाएगी।

Related Articles

Back to top button