राजस्थान में अवैध हथियारों की बड़ी खेप बरामद, 13 देशी कट्टे, एक बंदूक एवं दो पौने बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
अलवर । अवैध हथियारों की बड़ी खेप बाइक पर लेकर सप्लाई करने निकले एक 60 वर्षीय वृद्ध को नौगावां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 13 देशी कट्टे 315 बोर, एक बंदूर 12 बोर एक नाली एवं दो पौने 315 बोर के बरामद किए गए हैं।
अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी काला सिंह उर्फ काली पुत्र बख्तावर सिंह (60) भरतपुर जिले में थाना सीकरी के छापर गांव का रहने वाला है। आरोपी सीकरी से अवैध हथियार लेकर अलवर के मेवात क्षेत्र में सप्लाई करने निकला था। जिसे मुखबिर की सूचना पर नौगावां थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एसपी गौतम ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी 8 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें से अधिकतर आर्म्स एक्ट के हैं। गिरफ्तार तस्कर से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जिससे शिघ्र ही अवैध हथियारों की सप्लाई के संबंध में बड़े खुलासा होने की संभावना है। इस कार्रवाई में नौगांवा थाने के हेड कांस्टेबल भरत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्होंने अपने संपर्क सूत्र व अन्य तरीकों से आ सूचना संकलित कर इतनी बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद करने में सहयोग प्रदान किया।