आईपीएल 2022 – केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से जीता मुकाबला
पुणे । एमसीए स्टेडियम में यहां बुधवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 14वां मुकाबला खेला गया। ऑलराउंडर पैट कमिंस की तूफानी पारी की बदौलत इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। कमिंस ने एक ओवर में 35 रन बटोरकर मुकाबले को 16वें ओवर में समाप्त कर दिया। इसके अलावा वे आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मुंबई द्वारा दिए गए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को पांचवे ओवर में अजिंक्य रहाणे के रूप में पहला झटका लगा, जब गेंदबाज टाइमल मिल्स की गेंद को रहाणे पुल करने का प्रयास कर रहे थे, तभी वे बाउंड्री पर डैनियल सैम्स को कैच थमा बैठे। उनके आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए थे।
वहीं, छठे ओवर की आखिरी गेंद पर डेनियल सैम्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। अय्यर छह गेंदों पर 10 रन ही बना सके। उनके बाद सैम बिलिंग्स ने पारी को संभाला लेकिन वह भी 17 रन ही बना सके और लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन के ओवर में आउट हो गए। 12 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार विकेट गंवाकर 89 रन बना लिए थे और आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर मौजूद थे। रसेल के क्रीज पर रहने से दर्शकों को ऐसा लगा, जैसे वे मैच का अंत करेंगे, लेकिन रसेल टाइमल मिल्स की गेंद की चपेट में आ गए और पांच गेंदों में एक छक्का और एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए। रसेल के आउट होने के बाद पैट कमिंस क्रीज पर आए और वेंकटेश अय्यर के साथ शानदार साझेदारी निभाई।
मुंबई इंडियंस की टीम पैट कमिंस के तूफान में उड़ गई। कमिंस ने 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जो कि आईपीएल इतिहास में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले केएल राहुल ने यह कारनामा कर दिखाया था। राहुल ने 2018 में दिल्ली के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। 15वें ओवर तक कोलकाता ने पांच विकेट गंवाकर 127 रन बना लिए थे और चार ओवर में 35 रन की जरूरत थी पर कमिंस के मन में कुछ और ही था। 16वें ओवर में डेनियल सैम्स गेंदबाजी के लिए आए और इस ओवर में कमिंस ने 35 रन जड़ दिए। इस ओवर में उन्होंने चार छक्के और दो चौके लगाए। इसके अलावा दो रन भाग कर लिए और एक नो बॉल रही। टीम की तरफ से यह सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 161 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता ने 16वें ओवर में पांच विकेट गंवाकर 162 रन बना लिए। कमिंस 15 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर 41 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे।