राष्ट्रीय

मुंबई: मानखुर्द इलाके में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर एक्शन मोड़ में पुलिस, सात गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई के मानखुर्द इलाके में रामनवमी पर हिंसा (Mumbai Violence) में शामिल होने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया और चार अन्य को हिरासत में लिया गया है। हिंसा के दौरान कई कारों, ऑटोरिक्शा और दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना रविवार रात न्यू म्हाडा कॉलोनी में हुई और इसमें दो समुदायों के लोग शामिल थे। उन्होंने कहा, ”दो मामले दर्ज किए गए हैं और हिंसा के कृत्यों से जुड़े कम से कम 40 लोगों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है। हमने सोमवार देर रात मानखुर्द से सात लोगों को गिरफ्तार किया और चार को हिरासत में लिया है।

हालांकि वाहनों में तोड़फोड़ के लिए इस्तेमाल की गईं तलवारें, रॉड और अन्य सामान अभी तक बरामद नहीं किया गया है।” घटना के बाद पुलिस आयुक्त संजय पांडेय, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया।

Related Articles

Back to top button