टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
मस्क ने दी निवेश सलाह – जिस कंपनी पर हो भरोसा, उसके ही शेयर खरीदें
नयी दिल्ली । दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने ट्वीटर पर लोगों को स्टॉक में निवेश करने के गुर बताये हैं, जिससे निवेशकों को चपत लगने की गुंजाइश कम हो सकती है। मस्क ने रविवार को ट्वीट किया कि उनसे बहुत लोगों ने निवेश सलाह मांगी है और इसी कारण वह यह गुर बता रहे हैं कि किस तरह शेयर बाजार में निवेश किया जाये।
मस्क ने कहा कि लोगों को उन्हीं उत्पादों या सेवाओं के शेयर खरीदने चाहिये, जिन पर वे भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी एक कंपनी में निवेश करने के बजाय कई कंपनियों में पैसा लगाना चाहिये। मस्क ने आगे कहा कि अपनी पूंजी तभी निकालें, जब लग रहा हो कि वह कंपनी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। जब बाजार में भगदड़ मची हो तो घबरायें नहीं।
उन्होंने कहा कि इस तरह से निवेश करने से दीर्घावधि लाभ होगा।