IPL-12 : टीम अपने जीत के अभियान को बनाए रखना चाहेगी
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में सात साल बाद प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी टीम अपने जीत के अभियान को बनाए रखना चाहेगी। दिल्ली ने वर्ष 2012 में आखिरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी।
दिल्ली ने रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 16 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया। अय्यर ने कहा कि हम टूर्नामेंट के बाकी मैचों में भी इसी लय को बनाए रखना चाहेंगे और इसी ऊर्जा के साथ खेलेंगे।
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हमें अंडरडॉग समझा जा रहा था। हम हर मैच शुरू होने से पहले स्वयं भी इसी तरह से सोचते थे। चेन्नई सुपर किंग्स के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। दिल्ली के कप्तान अय्यर ने कहा, “यह बहुत अच्छा अहसास है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम प्लेऑफ में क्वालीफाई करना चाहते थे। ऐसे में आज ये जानकर मैं काफी संतुष्ट हूं कि हम क्वालीफाई कर चुके हैं।